Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जया बच्चन ने चौथी बार ग्रहण की संसद के उच्च सदन राज्यसभा की सदस्यता

जया बच्चन ने चौथी बार ग्रहण की संसद के उच्च सदन राज्यसभा की सदस्यता
X
सपा की जया बच्चन और भाजपा के भूपिंदर यादव सहित 12 नवनिर्वाचित सदस्यों ने बुधवार को राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली। भूपेंद्र यादव भाजपा सदस्य के रूप में राजस्थान से और जया बच्चन सपा सदस्य के रूप में उत्तर प्रदेश से निर्वाचित होकर आए हैं।
राज्यसभा की 58 सीटों के लिए हाल ही में हुए चुनाव/उपचुनाव में निर्वाचित सदस्यों में से 41 को मंगलवार को शपथ दिलाई गई थी। अब बुधवार को 12 और सदस्यों के शपथ लेने के साथ कुल 53 नवनिर्वाचित सदस्य शपथ ले चुके हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश से निर्वाचित होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अभी उच्च सदन के सदस्य के तौर पर शपथ नहीं ली है।
ओड़ीसा से निर्वाचित बीजद के तीनों सदस्यों प्रशांत नंदा, अच्युतानंद समांता और सौम्य रंजन पटनाइक ने ओड़िया में, कर्नाटक से निर्वाचित कांग्रेस के दोनों सदस्य जी. सी. चंद्रशेखर और एल. हनुमन्थैया कन्नड़ में, राजस्थान से निर्वाचित भाजपा के सदस्यों किरोड़ी लाल मीणा और मदन लाल सैनी ने हिंदी में जबकि तेलंगाना से निर्वाचित टीआरएस के सदस्यों प्रकाश बांदा, जोगीनिपल्ली संतोष कुमार और लिंगय्या यादव ने तेलुगू में शपथ ली।
Next Story
Share it