Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
X
इलाहाबादः एससी- एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले पर सोमवार को हुए हंगामे में दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में इलाहाबाद के सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डीएम आवास पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया।
प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस और आरएएफ ने जमकर लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में एक महिला नेता समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा - दौड़कर पीटा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस में तीखी झड़प भी हुई।
हंगामे व लाठीचार्ज के बाद एक आईपीएस अफसर को हटाए जाने की मांग को लेकर सौ से ज्यादा सपा कार्यकर्ता जब डीएम आवास के गेट पर धरने पर बैठे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइंस में रखा गया है। पुलिस की लाठियों से पिटे सपा कार्यकर्ताओं ने यूपी की योगी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है।
सुुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों द्वारा दो अप्रैल को बुलाए गए भारत बंद के दौरान इलाहाबाद में सपा - बसपा कार्यकर्ताओं व सामजिक संगठनों के लोगों ने भी कई जगह ट्रेनें रोकी थी और सडकों पर उतरकर हंगामा करते हुए बाजार जबरन बंद कराए थे।
इस मामले में इलाहाबाद में आधा दर्जन से ज्यादा एफआईआर दर्ज कराई गईं थीं। एफआईआर के खिलाफ समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज डीएम आफिस पर प्रदर्शन का एलान किया था।
इसमें एफआईआर वापस लेने के साथ ही कुछ अन्य मुद्दे भी थे। दोपहर करीब दो बजे सपा कार्यकर्ता डीएम दफ्तर पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।
दफ्तर पर डीएम नहीं मिले तो सपा कार्यकर्ता डीएम आवास में घुसने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो सपाई हंगामा करने लगे। इस पर पुलिस व आरएएफ ने लाठीचार्ज कर उनकी पिटाई कर दी।
Next Story
Share it