Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > दलित आंदोलन को लेकर अखिलेश का बड़ा बयान, कहा-'मोहभंग की सजा दी जा रही है'
दलित आंदोलन को लेकर अखिलेश का बड़ा बयान, कहा-'मोहभंग की सजा दी जा रही है'
BY Anonymous3 April 2018 6:40 AM GMT

X
Anonymous3 April 2018 6:40 AM GMT
दलित आंदोलन को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने सवाल उठाया है कि ये सब किसके इशारे पर हो रहा है। एक्ट बदलने की क्या जरूरत पड़ी ये साजिश है।
अखिलेश ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा कि-
सरकार की ये कैसी 'दलित-नीति' है कि न तो वो दलितों की मूर्तियां तोड़ने से लोगों को रोक रही है न उनकी हत्याएं करने से और ऊपर से नाम व एक्ट बदलने की भी साज़िश हो रही है। ये सब क्यों हो रहा है और किसके इशारे पर, ये बड़ा सवाल है। क्या दलितों को सरकार से मोहभंग की सज़ा दी जा रही है?
बता दें कि एसएसी, एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश भर में दलितों के विरोध प्रदर्शन ने विपक्षी एकता को नई ताकत दे दी है। यह दलित आंदोलन दस राज्यों में सबसे ज्यादा असरदार दिखा। आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में अब तक 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Next Story




