पुलिस उप महानिरीक्षक को सपा प्रतिनिधि मण्डल ने सौंपा ज्ञापन
BY Anonymous3 April 2018 3:09 AM GMT

X
Anonymous3 April 2018 3:09 AM GMT
फैजाबाद। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव की अगुवाई में पुलिस उप महानिरीक्षक ओंकार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल के कार्यालय जाकर मिला और ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि दिनांक 28 मार्च को समय करीब साढ़े पॉंच बजे शाम को जनपद-फैजाबाद के थाना-महाराजगंज अन्तर्गत विकास खण्ड कार्यालय-मया के सामने विधान सभा क्षेत्र-गोशाईगंज के वर्तमान विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी 'खब्बू तिवारी' द्वारा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ग्राम-जरही, विकास खण्ड-मया बाजार के वर्तमान प्रधान व प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामरंग यादव को बुलाकर गाली-गुपता व जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके सम्बन्ध में रामरंग यादव द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराने हेतु प्रार्थना-पत्र दिया गया है लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, प्रकरण बहुत ही गम्भीर है जिससे समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में रोष है। सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पार्टी इस प्रकरण को लेकर गम्भीर है। प्रतिनिधि मण्डल में सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामरंग यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, सपा नेता राज बहादुर यादव, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, रामचेत यादव, सुरेन्द्र यादव, इन्द्रपाल यादव, कृष्ण कुमार पटेल, शिवकुमार यादव, अंसार अहमद बब्बन, लड्डू लाल यादव, राकेश कुमार यादव, ज्ञानेन्द्र यादव, ओरौनी प्रसाद पासवान, दीपक यादव, रामलखन यादव, चन्द्रभान यादव, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव आदि मौजूद थे।
Next Story




