Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दलितों का आंदोलन केंद्र की नाकामी : अखिलेश

दलितों का आंदोलन केंद्र की नाकामी : अखिलेश
X
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश भर में हुए आंदोलन को भाजपा सरकार की नाकामी बताई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार समय रहते दलित समाज के प्रतिनिधियों से बात करती तो आंदोलन की स्थिति पैदा न होती।
अखिलेश ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि दलितों को सम्मान और अधिकारों के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने दलित समाज को सम्मान का अधिकार दिया है। उन्हें कोई भी कानूनी अधिकारों से वंचित नहीं कर सकता। समाजवादी पार्टी दलितों की भावनाओं को समझती है और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दलित समुदाय के लोगों से संयम बरतने की अपील भी की है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ढंग से पैरवी की होती तो दलित एक्ट कमजोर न हुआ होता। उन्होंने कहा कि देश भर में दलित और आदिवासी समुदाय की नाराजगी को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा, सभी से धैर्य की अपील करूंगा, ताकि इस समस्या का हल सरकार के न चाहने के बाद भी निकाला जा सके।
उन्होंने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि कीमतें आसमान छू रही हैं, क्योंकि मोदी सरकार ने 10 बार तेल पर ड्यूटी बढ़ा दी है। सरकार जनता के पैसे से सरकार का खजाना भर रही है। अगर मोदी सरकार आम लोगों पर ध्यान दे दे तो अभी भी तेल के दाम 10-15 रुपये प्रति लीटर कम हो सकते हैं।
Next Story
Share it