सुन्दरलाल यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे शिवपाल

बाराबंकी : सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को हसनपुर टांडा में वरिष्ठ अधिवक्ता और पहलवान बाबू सुन्दरलाल यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने कहा कि अधिवक्ता सुन्दरलाल यादव सच्चे अर्थों में गरीबों के मसीहा थे। राजनीति में रहते हुए उन्होंने सदैव मूल्यों की राजनीति की। गरीबों का दर्द समझते हुए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन लोगों की भलाई में व्यतीत कर दिया। उनके आदशरें पर चलकर ही सच्चे अर्थों में समाजवाद की स्थापना की जा सकती है। अपर महाधिवक्ता राजबहादुर यादव ने कहा कि बाबू जी ने कभी स्वाभिमान से समझौता नही किया। सादा जीवन उच्च विचार का आदर्श अपनाते हुए उन्होंने सदैव समाजसेवा को प्राथमिकता दी। उनके आदर्श लोगों के दिलों में हमेशा ¨जिदा रहेंगे।
इससे पहले सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बाबू सुन्दरलाल की समाधि पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर काफी वक्ताओं ने बाबू सुंदरलाल यादव के कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रभात सुगम बहार के छात्रों ने प्रभात नारायण दीक्षित के निर्देशन में स्वागत और श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किये। इससे पहले प्रतिभा इंटर कॉलेज देवा में प्रबंधक सत्यनामशर्मा, प्रधानाचार्य गुरुमिलन सिंह, अनूप सहित काफी लोगों ने शिवपाल सिंह का स्वागत किया। कल्याणी नदी पुल पर सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेता तनुज पुनिया, सिद्दीक पहलवान, बाबा हरिशंकर दास, नौमी लाल, सौरभ यादव, सूरज यादव, ब्रजेश दीक्षित, हुमायूं नईम खां सहित काफी लोग मौजूद रहे।




