Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रामगोपाल संभल से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

रामगोपाल संभल से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव
X
सम्भल ।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव 2019 में लोकसभा का चुनाव संभल से लड़ेंगे । रामगोपाल ने आज सम्भल में आयोजित एक कार्यक्रम में ये बात मंच से कही ।

उन्होंने कहा कि यहां के विधायक, सांसद ने चुनाव लड़ने का हमसे आग्रह किया ।
इकबाल महमूद और राज्यसभा लगातार आग्रह कर रहे थे ।मैं इनके आग्रह को टाल नहीं सकता- रामगोपाल आज बहजोई कोतवाली के केला देवी में हो रही एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
Next Story
Share it