Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी बताएं, एलिवेटेड रोड में 'यादव लेन' कौन सी: अखिलेश यादव

सीएम योगी बताएं, एलिवेटेड रोड में यादव लेन कौन सी: अखिलेश यादव
X
गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड के उद्घाटन का क्रेडिट लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा।
राजधानी स्थित सपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ विपक्ष को बदनाम करना चाहती है। परिवारवाद के आरोप पर उन्होंने सीएम योगी से पूछा कि जिस एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करके आये हैं, उसमें यादव लेन कौन सी है?
जल निगम भर्ती समेत कई प्रोजेक्ट की जांच कराये जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार जांच एजेंसियों के जरिए हमें डराना और परेशान करना चाहती है। एक्सप्रेस-वे, गोमती रिवर फ्रंट समेत कई प्रोजेक्ट की जांच में इन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ।
आजम खां के खिलाफ चल रही जांच पर कहा कि जिन्होंने नौकरियां दी, ये सरकार उन्हें परेशान कर रही है। हमने जितनी नौकरियां दी थी, ये सरकार उनके लिए भी रास्ता नहीं निकाल पा रही है।
पुलिस भर्ती पर जातिवाद के आरोप पर कहा कि जब पुलिस की भर्ती चल रही थी। यही बीजेपी के लोग कहते थे कि सब इटावा के लोग भर्ती हो गए। अब बताएं कि कहां के लोगों को नौकरी मिली।
सपा सरकार में शुरू हुए कई प्रोजेक्ट पूरे न होने पर उन्होंने केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा कि हमने जिस प्रोजेक्ट की शुरुआत की उसे केंद्र सरकार के विभागों द्वारा एनओसी ही नहीं दी गई। मेट्रो का काम भी इन्हीं के चलते समय पर पूरा नहीं हो सका।
Next Story
Share it