समाजवादी परिवार संकट में लालू के साथ : किरणमय नंदा
BY Anonymous30 March 2018 12:55 PM GMT

X
Anonymous30 March 2018 12:55 PM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/सांसद किरणमय नंदा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाक़ात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की देश की राजनीति में परिवर्तन की माँग अब बहुत तेज़ी से ज़ोर पकड़ने लगी है।देश के आर्थिक,राजनीतिक संकट बहुत गहराता जा रहा है।विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके बदनाम करने की कोशिश हो रही है। हालात पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गया है।आज विपक्ष एक जुट हो रहा है और इस एकता में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बहुत बड़ी भूमिका है।लालू यादव के परिवार को जिस तरह परेशान किया गया इस संकट में समाजवादी परिवार लालू यादव के परिवार के साथ खड़ा है।श्री नंदा ने आगे कहा की देश को और देश की राजनीति को बचाने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करना पड़ेगा तब ही इस मुल्क को बचाया और बेहतर बनाया जा सकता है।मुलाक़ात के दौरान समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव,महासचिव मनीष सिंह,झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव,मोहम्मद नैयर,संदीप यादव मौजूद रहे।
Next Story




