Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > CBSE पेपर लीक: सरकार व व्यवस्था गलत हाथों में चले जाने का परिणाम: अखिलेश यादव
CBSE पेपर लीक: सरकार व व्यवस्था गलत हाथों में चले जाने का परिणाम: अखिलेश यादव
BY Anonymous29 March 2018 1:54 PM GMT

X
Anonymous29 March 2018 1:54 PM GMT
सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के पेपर लीक मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए उन्होंने लिखा 'चुनाव की तारीख़, संवेदनशील सूचनाएं व डेटा और लगातार लीक होते विभिन्न परीक्षाओं के पेपर्स दरअसल सरकार व व्यवस्था के गलत हाथों में चले जाने का परिणाम है। दुबारा इम्तिहान देकर दूसरों की गलती की सज़ा देश के बच्चे व युवा क्यों भुगतें और इसकी क्या गारंटी कि पेपर फिर से लीक नहीं होगा।'
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 12 वीं के अर्थशास्त्र और 10वीं के गणित विषय का पेपर परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर लीक हो गया। इन दोनों विषय की परीक्षा क्रमश: 26 और 28 मार्च को अयोजित की गई थी। जांच में दिल्ली के कुछ कोचिंग संस्थानों के इस मामले में शामिल होने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
फिलहाल सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा दोबारा कराने की घोषणा कर दी है। सीबीएसई बोर्ड के इस फैसले का दिल्ली में छात्र विरोध कर रहे हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी इस मामले में बयान जारी कर अफसोस जाहिर किया था।
पेपर लीक होने के बाद केंद्र सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। हाल ही में कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग से पहले बीजेपी के आई सेल हेड अमित मालवीय द्वारा करने को लेकर भी बीजेपी सरकार बुरी तरफ घिरी हुई थी।
Next Story




