Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > समाजवाद को झूठा, समाप्त और धोखा कहना संविधान की अवमानना, योगी इस्तीफा देंः अखिलेश
समाजवाद को झूठा, समाप्त और धोखा कहना संविधान की अवमानना, योगी इस्तीफा देंः अखिलेश
BY Anonymous29 March 2018 5:20 AM GMT

X
Anonymous29 March 2018 5:20 AM GMT
लखनऊ - विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी शब्द पर टिप्पणी किए जाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनसे इस्तीफा मांगा है। अखिलेश ने ट्वीट किया कि भारत के संविधान की उद्येशिका में समाजवादी शब्द संविधान की मूल भावना के रूप में दर्ज है।
यूपी के मुख्यमंत्री का समाजवाद को झूठा समाप्त और धोखा कहना संविधान की अवमानना का गंभीर मुद्दा है। इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए या एक सच्चे योगी की तरह पद त्याग देना चाहिए। दरअसल आज विधानपरिषद में सीएम योगी ने समाजवाद की बखिया उधेडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ी। संकेतों में सपा नेता अखिलेश का नाम लिए बगैर खुद शिकार करने में असमर्थ सर्कस के शेर तक कहा। इसके बाद योगी ने कहा कि समाजवाद एक धोखा है। समाजवाद मृगतृष्णा से ज्यादा कुछ नहीं है। समाजवाद बहुरूपिया ब्रांड है। बोले-यह वही ब्रांड है जो जर्मनी में नाजीवाद और इटली में फासीवाद के रूप में दिखा और अब उसका वीभत्स रूप उत्तर प्रदेश में गुंडाराज के रूप में देखने को मिला है।
Next Story




