Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आज कृष्ण को सुदामा की जरूरत: अखिलेश

आज कृष्ण को सुदामा की जरूरत: अखिलेश
X

मंगलवार को प्रबुद्ध सम्मेलन में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि देश तोड़ने से नहीं बल्कि जोड़ने से आगे बढ़ता है। ब्राहम्ण समाज को इंगित करते हुए कहा कि हमारी आपकी दोस्ती युगों पुरानी है। श्रीकृष्ण-सुदामा की दोस्ती की याद दिलाई। समाजवादी प्रबुद्ध सभा द्वारा आयोजित इस सम्मेलन के माध्यम से अखिलेश यादव ने अपील की कि आज कृष्ण को सुदामा की जरूरत है।

ब्राहम्ण समाज साथ आ जाएगा तो हमारी भावना और हमारा काम नीचे तक पहुंच जाएगा। ब्राrाण समाज के पास हजारों वर्ष से सर्वोच्च सम्मान है जिस हजारो वर्ष तक कोई कमजोर नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि एक दल के लोग जो झूठ बोलने में माहिर हैं वह एक झूठ को छिपाने के लिए दूसरा झूठ जनता पर थोप रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि सपा के खिलाफ भ्रम फैलाने वाले लोग अपने गिरेबां में झांककर देखें। वादा दर वादा करने वाले लोग शायद यह भूल रहे हैं कि यह जनता है सब जानती है।

Next Story
Share it