सदन में अखिलेश का योगी सरकार पर हमला
BY Anonymous27 March 2018 1:44 PM GMT

X
Anonymous27 March 2018 1:44 PM GMT
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने किसानों की आत्महत्या से लेकर कानून व्यवस्था और यूपी इन्वेस्टर मीट को लेकर योगी सरकार को घेरा. इस दौरान कई तंज भी कसे. अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर की जनता को धन्यवाद. विधान परिषद में अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को लेकर कहा कि गोरखपुर और फूलपुर में दो तो हार गए आप ही हो, जो बच गए. बसपा को भी सहयोग के लिए धन्यवाद. अखिलेश यादव ने कहा कि दोनों लोकसभा ने देश की राजनीति को दिशा देने का काम किया. नेता सदन बताएं कि नकल का कारोबार कितने करोड़ का था? और किस-किस में बांटा जाता था?
विधान परिषद में अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने नवरात्रि में 4 लड्डू खा लिए, व्रत कैसा रहा. हम सालों साल ऐसे व्रत रह सकते हैं. इतनी खुशी समझ नही आई. उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के जो आंकड़े बताए जाते हैं, उसका ज़मीनी हकीकत में बहुत अंतर है. आपने सब किसानों का क़र्ज़ माफ करने को कहा था, लेकिन क़र्ज़ माफ नहीं हुआ. जिसकी वजह से महोबा में पिछले महीनों में 27 किसानों ने आत्महत्या कर ली. ये सिर्फ एक ज़िले का आंकड़ा है. इन किसानों का क़र्ज़ माफ क्यों नही हुआ? इन्होंने भी आप सरकार बनाई थी. आपने वोट लेने के लिए जाति और धर्म मे बांट दिया था. कितने किसानों की आप ने मदद की है.
अखिलेश ने कहा कि किसान दुर्घटना बीमा से किसकी मदद हुई है. हमने 8 लाख देने की व्यवस्था की थी. आपको कर्जमाफी के नाम पर वोट मिला. आपकी अब दो इंजन की सरकार है दिल्ली और लखनऊ में, सारा खज़ाना आपके पास है, क्यों मदद नही कर रहे हैं? लाखों लोग नाराज़ हैं. सपा मुखिया ने लोकसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि यह बहाना कर रहे हैं कि हमारे लोग निकले नहीं. आने वाले चुनाव में लाखों वोट से हारेंगे. सीएम जहां जाते हैं, कहते हैं कि हम जातिवादी लोग है, परिवारवादी लोग हैं. हमारी सरकार में 4 ज़िले वीवीआईपी थे. आप बताइए आपने अपने ज़िले को क्या दिया? हॉस्पिटल में बच्चे मर गए. ऑक्सीज़न नही मिली. हमने एम्स के लिए सबसे कीमती ज़मीन दी लेकिन आप बजट में पैसा नही दे सके. हमने मुफ्त में ज़मीन दी है. पहले बजट खर्च होता था, अब खर्च भी नहीं हो रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि आलू किसान परेशान हैं. सरकार आलू किसानों का भुगतान नहीं कर सकी. किसानों को न जाने कौन-कौन सा फार्मूला बताया गया था. पैदावार बढ़ाने को बात हवा-हवाई साबित हुई. खरीद कितनी हुई है? बताना होगा.
वहीं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के लिए अखिलेश ने कहा कि हम चाहते हैं आपके आगे से 'उप' हट जाए. आपकी गाड़ी के सामने किसान और आढ़ती लेट गए थे. भाजपा का नेता आढ़तियों का पैसा लेकर भाग गया. कहिये तो आपके पास भेज दूं. आप न्याय दिला सकते हैं, जो आप से मिलने आये. उस पर 376 का मुकदमा लिख दिया. हमारे यहां जो कप्तान भेजा, वह सिर्फ 376 का मुकदमा लिखवा रहा है. और महिलाओं का पता ही नहीं कि उसने मुक़दमा लिखवाया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि इन्वेस्टमेंर मीट में हमें खुशी नहीं हुई ऐसा नही है. सभी सरकार करती हैं. खुशहाली के इन्वेस्टमेंट आना ज़रूरी है. रॉड शो किया, फिर इन्वेस्टमेंट मीट किया. आपके पास कुछ दिखाने को था नहीं, इसलिए एक्सप्रेसवे की होर्डिंग सब से ज़्यादा दिखाकर ठगा. जो बस स्टैंड समाजवादियों ने बनाये, उससे अच्छा आप बनाएं. आप के पास अभी वक़्त है, जितने इन्वेस्टर आये थे सब एक्सप्रेसवे से आये थे. हमारी सरकार की तारीफ कर के गए. उनके साथियों ने भी तारीफ़ की है. जाहिर है पुरानी सरकार पर जो आरोप लगाया था वो गलत था.
उन्होंने कहा कि आपने जो इन्वेस्टर्स के भाषण थे, लगता है वह नहीं सुना. कौन सी पॉलिसी आपने बदली है, जिससे इन्वेस्टमेंट प्रभावित होंगे. यह आप को बताना चाहिए. भाषण आप ने भी सुना होगा. मुकेश अम्बानी ने कहा पूर्व में 20 हज़ार करोड़ निवेश कर चुका हूं और 10 हज़ार और करूंगा. जिओ की लाइन नगर निगम की मदद से ही बनी है. एमओयू कितना किया है, सब जानते हैं. आप ने नया क्या किया? डायल 100 की तारीफ में बड़े उद्योगपति ने कहा कि मेरी मां यहां की है. आज एक साल बाद इनको पता चला कि डायल 100 व्यक़्स्था अच्छी है. मुझे खुशी है कि इसमें आप बाज़ी मार ले गए, 'उप' हटाइये.
अखिलेश ने कहा कि दिनेश शर्मा बैठे हैं सदन में, 100 नंबर आपको बढ़ाना होगा. अमेरिका जैसी व्यवस्था की. न्यूयार्क का रिस्पांस सिस्टम देख कर काम कराया है. क़ानून व्यवस्था यूपी 100 से बेहतर होगी, आप गाड़ियां बढ़ाइये. यूपी 100 में पुलिस विभाग में ऐसे लोग हैं, जो 100 नंबर नहीं बढ़ने देने चाहते हैं. थाने और 100 नंबर की लड़ाई में 100 आगे नही बढ़ रहा है.
अखिलेश ने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम पर केस कितने हैं लेकिन हमारे नेता सदन पर कोई केस नहीं है. हम आपके आगे से उप हटाना चाहते हैं, हमारा गठबंधन है. ऐसा है, जिसको आप तोड़ नही पाएंगे.
इस दौरान सदन में जब अखिलेश बोल रहे थे तो एमएलसी देवेंद्र सिंह ने हंगामा किया. अखिलेश यादव ने कहा कि आपकी हार का खुमार उतरा नहीं है. भाषा ठीक होनी चाहिए. उंगली दिखाने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मुक़दमे वापस लेने का दौर है लेकिन बगल के सदन में यूपीकोका क़ानून पास हो गया है.
कानून व्यवस्था ठीक होनी चाहिए. लेकिन जोर एनकाउंटर पर है. उन्होंने कहा कि लेकिन लखनऊ में कोई घटना हो जाये, विधायक के बेटे की हत्या हो जाये लेकिन एनकाउंटर नहीं होता. इलाहाबाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई लेकिन आरोपियों का एनकाउंटर नहीं होता. क़ानून व्यवस्था खराब है. आप के ही लोग सुरक्षित नहीं हैं. इनकाउंटर पर कितनी उंगली उठ रही है. 37 नोटिस एनएचआरसी दे चुका है. हमारी सरकार में 16 नोटिस मिले थे.
Next Story




