भाजपा की साजिश से और मजबूत हुई सपा-बसपा की एकता : अखिलेश यादव
BY Anonymous24 March 2018 2:01 PM GMT

X
Anonymous24 March 2018 2:01 PM GMT
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रेस कांफ्रेंस के बाद ट्वीट कर आभार जताया और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा की साजिश के बाद सपा-बसपा की एकता और मजबूत हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ही गरीबों के खिलाफ सत्ता-संस्थानों व पैसे आ दुरुपयोग करती है। इन चुनाव में भी उनका यही चरित्र उजागर हुआ है।
गौरतलब है कि राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा को नौ पर जीत हासिल हुई है जबकि सपा का एक उम्मीदवार जीता है। वहीं, बसपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा।
Next Story




