सपा का जश्न कार्यक्रम स्थगित
BY Anonymous24 March 2018 10:52 AM GMT

X
Anonymous24 March 2018 10:52 AM GMT
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठजोड़ के एक प्रत्याशी के चुनाव हारने के बाद आज सपा मुख्यालय पर होने वाले राज्यसभा जीत के जश्न के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. आज सपा मुख्यालय पर राज्यसभा में जीत के बाद एक समारोह का आयोजन होना था जिसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी बड़े नेताओं को भाग लेना था.
राज्यसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी जया बच्चन तो जीत गईं, लेकिन सपा समर्थित बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर हार गए. इसके बाद यह समारोह स्थगित कर दिया गया. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने बताया, 'आज पार्टी मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन किया जाना था जिसमें दोनो पार्टियों के जीते हुए प्रत्याशियों को शामिल होना था, लेकिन चूंकि हमारे सहयोगी दल बसपा का प्रत्याशी चुनाव हार गया इसलिए अब इस समारोह का कोई औचित्य नहीं है, इसीलिए यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया.'
सुनील सिंह ने बताया, हमारे सहयोगी दल बसपा के प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर चुनाव जीत जाते. मगर सत्तारूढ़ दल ने पैसे और सत्ता का गलत इस्तेमाल कर अपने 9वें प्रत्याशी को चुनाव जिता लिया. इससे पहले बसपा के महासचिव सतीश मिश्रा ने भी कुछ ऐसा ही आरोप सत्तारूढ़ भाजपा पर लगाया था कि राज्यसभा चुनावों में भाजपा ने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया.
Next Story




