सहकारी समिति के चुनाव में सपा समर्थित सभी प्रत्याशी जीते
BY Anonymous24 March 2018 4:24 AM GMT

X
Anonymous24 March 2018 4:24 AM GMT
सहकारी समिति ऊसराहार में नौ संचालकों के हुए चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशियों ने विजय हासिल की है। प्रतिष्ठा पूर्ण बने इस चुनाव का कितना महत्व है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कि सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने शिवपाल सिंह यादव खुद ऊसराहार पहुंचे। चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा।
किसान सेवा सहकारी समिति ऊसराहार के संचालकों के चुनाव का मतदान सुबह नौ बजे शुरू कराया गया। एसडीएम ताखा घनश्याम वर्मा एवं सीओ विकास जायसवाल लगातार भ्रमण करते रहे। तीन बजे तक चले शांतिपूर्ण मतदान पर अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ब्रजराज सिंह भी लगातार नजर बनाए रहे। तीन बजे के बाद मतों की गिनती पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई।
इस दौरान लेखपाल अनिल यादव सचिव राकेश यादव थानाध्यक्ष ऊसराहार सतीश राठौर थानाध्यक्ष भरथना जेपी यादव थानाध्यक्ष लवेदी अनिल कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
ये बने संचालक
कदमपुर वार्ड से रमेश चंद्र, कुईता से नाथूराम, खरगपुर सरैया से पुष्पा देवी, पुरैला से सुशीला देवी, बछरोही से रूपेंद्र कुमार, बम्हनीपुर से संजीव कुमार यादव, रम्मपुरा पचार से ब्रजेश कुमार, रूद्रपुर चमरपुर से गुलाब सिंह, सरसईनावर से निजाम वारिश ने विजय हासिल की।
सपा प्रत्याशी जया बच्चन को दिया वोट : शिवपाल
ऊसराहार। राज्यसभा चुनाव में मतदान के बाद शिवपाल सिंह यादव लखनऊ से सीधे ऊसराहार पहुंचे। उन्होंने सपा समर्थित प्रत्याशियों को सबसे पहले जीत की बधाई दी। इसके बाद सभी संचालकों के साथ मंत्रणा की। पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि ऊसराहार और परासना दोनो ही समितियों पर उनके सभी प्रत्याशी जीते हैं। पहले भी हो रहे चुनाव में उनके ही प्रत्याशी चुनाव जीत रहे थे लेकिन जानबूझकर दोनो जगह के चुनाव निरस्त किए गए। राज्यसभा चुनाव में मतदान के सवाल पर उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की ओर से उन्हें सपा प्रत्याशी जया बच्चन के लिए एलाट किया गया था। उन्होंने अपना मत जया बच्चन को दिया है। इस दौरान ध्रुव यादव, रामवीर सिंह यादव, जयराज सिंह यादव, शोभाराम प्रजापति साधौ सिंह यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Next Story




