Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी अध्ययन केंद्र सिद्धार्थनगर में लोहिया जयंती मनाई गयी

समाजवादी अध्ययन केंद्र सिद्धार्थनगर में लोहिया जयंती मनाई गयी
X
सिद्धार्थनगर मुख्यालय स्थित समाजवादी अध्ययन केंद्र के बृजभूषण तिवारी सभागार में डॉ राम मनोहर लोहिया की 108 वीं जयंती मनाई गयी।आयोजन में सबसे पहले लोहिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।उसके बाद लोहिया और वंचित वर्गों का उत्थान विषयक गोष्ठी पर बोलते हुए बतौर मुख्यवक्ता अनूप यादव ने कहा कि लोहिया ने समाज के कमजोर तबके को ऊपर उठाने के लिए सप्तक्रांति का मॉडल दिया।जिससे समता और सम्पन्नता आधारित समाज के निर्माण की नीतियाँ बनी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भारतीय बौद्ध महासभा के बस्ती मंडल के अध्यक्ष महेंद्र बौद्ध ने डॉ लोहिया को गैरबराबरी दूर करने वाला नेता बताया। डॉक्टर जावेद कमाल ने कहा कि लोहिया ने आम जनता को लड़ने का सलीका सिखाया। इस अवसर पर दिलीप कुमार बौद्ध,कार्यक्रम का संचालन कर रहे दलित साहित्यकार आनंदकुमार सुमन ने कहा लोहिया को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके विचार को आगे बढ़ाया जाए। अध्यक्षता कर रहे मुरलीधर मिश्रा ने कहा कि सोशलिस्टों ने हमेशा समाज में अन्याय का विरोध किया है।इस अवसर पर आशीष कुमार,सुनील यादव,अखिलेश, अमरेंद्र पांडे,वीरेंद्र सिंह महेंद्र कुमार, रामधनी गौतम,सिद्धू बौद्ध आदि लोग उपस्थित रहे।
Next Story
Share it