Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा MLC ने लगाया बैलेट फाड़ने का आरोप

सपा MLC ने लगाया बैलेट फाड़ने का आरोप
X
राज्यसभा चुनाव को लेकर हुई वोटिंग के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर मतों की गिनती को रोक दिया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजेश यादव ने सरकार पर काउंटिंग में देर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत वो चुनाव आयोग से करेंगे. सपा एमएलसी ने विपक्ष के 4 बैलेट फाड़ने का भी आरोप लगाया है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने मतदात के दौरान की गई वीडियो फुटेज को मंगवाया है.
बता दें कि बैलेट पेपर को में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद चुनाव आयोग ने फिलहाल राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद ही वोटों की गिनती शुरू की जा सकेगी.
राज्यसभा चुनावों में सपा और बसपा ने बागी विधायक नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह के वोट को रद्द करने की चुनाव अयोग से अपील की है. दोनों विधायकों के वोट को सपा और बसपा रद्द कराना चाहती हैं. इनका कहना है कि नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह ने किसे वोट किया है उसके बारे में पार्टी एजेंट को जानकारी नहीं दी है. इसलिए इनके वोटो को रद्द किया जाए. दोनों पार्टियों की आपत्ति की वजह से मतगणना भी कुछ देर के लिए रोक दी गई है.
यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चार बजे से पहले ही वोटिंग पूरी हो गई थी. यूपी के 400 विधायकों ने वोट डाला. 403 की विधानसभा में एक सपा और एक बसपा का विधायक जेल में है, जिसकी वजह से वोट नहीं डाल सके. बीजेपी के एक विधायक की सड़क दुघर्टना में मौत की वजह से मत नहीं पड़ा. बीजेपी समेत सपा और बसपा दोनों ही अपने-अपने उम्मीदवार के जीत का दावा कर रहे हैं.
Next Story
Share it