समाजवादी व्यवस्था लाने के लिए लोहिया जी का अनुसरण जरूरी
BY Anonymous23 March 2018 1:47 PM GMT

X
Anonymous23 March 2018 1:47 PM GMT
मुरादाबाद :23 मार्च गांधी लोहिया समता केंद्र के बैनर तले डॉ राम मनोहर लोहिया के 108 वें जन्मदिवस पर आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ समाजवादियों, लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं अनेक गांधीवादी विचारधारा से जुड़े बुद्धिजीवियों ने अंबेडकर पार्क में आयोजित गोष्ठी में भाग लिया इस अवसर पर सपा नेता एवं समाजवादी चिंतक हाजी तालिब अंसारी ने कहां कि आज के प्रदूषित राजनीतिक वातावरण में लोहिया जी के विचारों का अपने जीवन में अनुसरण करना होगा लोहिया जी ने जिस विदेशी भगाओ का नारा दिया था वही शक्तियां निजीकरण के नाम पर देश को अपने माया जाल में फांस रही है हमें इन से सचेत रहने की जरूरत है और लोहिया जी के पदचिन्हों पर चलकर ही हम देश में समाजवादी व्यवस्था ला सकते हैं सरदार गुरविंदर सिंह जी ने कहा की आज राजनीतिक मूल्यों का हनन हो रहा है जो हम सब के लिए चिंता का विषय है ठोस विचारधारा ही देश का उत्थान कर सकती है डॉक्टर मनोरमा गुप्ता ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनको महान क्रांतिकारी नेता बताया जिन्होंने जेलों का लंबा सफर किया वरिष्ठ समाजसेवी एवं बुज़ुर्ग अजीजुल हसन साहब ने युवा पीढ़ी से डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के आदर्शों पर चलने का आव्हान किया रणवीर सिंह अंबेडकरवादी ने समाज के सभी वर्गों को फासिस्ट ताकतों के खिलाफ संगठित होने का आव्हान किया देश में सौहार्द का वातावरण बने यही लोहिया जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी गांधी लोहिया समता केंद्र के संयोजक आदित्य कुमार एडवोकेट ने कहां कि समाज के दबे कुचले लोगों को नेतृत्व करने की क्षमता देना लोहिया जी की ही देन है आज उन दबे कुचले लोगों का नेतृत्व करने वाले लोगों को सरकार में बैठे लोग कमजोर करना चाहते हैं डॉक्टर सोमवीर सिंह यादव ने छात्र नेताओं से आह्वान किया कि वह डॉ राम मनोहर लोहिया जैसे मेधावी छात्र बने कि उन्होंने 3 महीने में ही जर्मन भाषा सीख ली थी गोष्ठी को अनवर हुसैन अंसारी भूरे ठेकेदार अतुल अंजान धर्मेंद्र यादव नवाजिश अब्दुल्ला आदि ने संबोधित किया अध्यक्षता वरिष्ठ लोकतंत्र रक्षक सेनानी ओम प्रकाश यादव जी ने की
Next Story




