Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नीयत ठीक हो तो SC में समीक्षा याचिका दाखिल करे बीजेपी सरकार : अखिलेश यादव

नीयत ठीक हो तो SC में समीक्षा याचिका दाखिल करे बीजेपी सरकार : अखिलेश यादव
X
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी सरकार के कारण कमजोर वर्गों में अपने सम्मान की सुरक्षा को लेकर आशंका व्याप्त हो गयी हैं. अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) अत्याचार निवारण अधिनियम के सम्बंध में बीजेपी सरकार ने उचित पैरवी नही की. इससे दलित समाज के हित प्रभावित होंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार ने अब तक जनहित की तो कोई योजना लागू नहीं की उल्टे समाज के दलित, वंचित और पिछड़ों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. श्रमिकों की कहीं सुनवाई नहीं है. पिछड़ों को किनारे कर दिया गया है और दलितों की सुरक्षा के लिए बने कानून खत्म किये जाने से उनका उत्पीड़न बढ़ेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दलित समाज सदियों से सामंती तत्वों के उत्पीड़न का शिकार रहा है. आज भी उनको शासन-प्रशासन में आरक्षण के बावजूद उचित स्थान नहीं मिलता है. बड़ी तादाद में दलित समाज अमानवीय स्थितियों में जीवनयापन करने को मजबूर है. अब उनको अपनी आवाज उठाने और अपना हक लेने से भी वंचित करने की कोशिशें हैं. बीजेपी की मानसिकता दलित विरोधी है. बीजेपी और आरएसएस आरक्षण को ही खत्म करना चाहते हैं. यदि बीजेपी सरकार की नीयत ठीक हो तो उसे उच्चतम न्यायालय में समीक्षा याचिका दाखिल करनी चाहिए.
Next Story
Share it