Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा ने 9 निष्ठावान अपने विधायकों के नाम बसपा को भेज भी दिए

सपा ने 9 निष्ठावान अपने विधायकों के नाम बसपा को भेज भी दिए
X

बसपा सुप्रीमो मायावती कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहतीं. यही कारण है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के सामने शर्त रख दी है. मायावती ने राज्यसभा चुनावों में विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने के डर के चलते अपने प्रत्याशी के लिए सपा से 9 विश्वस्त विधायकों की सूची मांग ली है. बसपा की ओर से कहा गया है कि उसके प्रत्याशी को सपा का प्रथम वरीयता वोट मिले.

बसपा सुप्रीमो का ये संदेश सपा अध्यक्ष तक पहुंचा दिया गया. जिसके बाद खबर है कि सपा ने 9 निष्ठावान अपने विधायकों के नाम बसपा को भेज भी दिए हैं. वहीं सपा विधायकों के बसपा प्रत्याशी को प्रथम वरीयता देने की सूरत में समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशी जया बच्चन की मुश्किलें बढ़ सकती है.

हालांकि सपा के सूत्रों के अनुसार पार्टी नहीं चाहेगी कि किसी सूरत में जया बच्चन को दूसरी वरीयता में रखा जाए. ऐसा हुआ तो जो स्थिति इस समय बसपा के भीमराव अंबेडकर की है, वह जया बच्चन की हो जाएगी.

Next Story
Share it