Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बसपा सुप्रीमो पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रथम वरीयता वोट चाह रही हैं अखिलेश से
बसपा सुप्रीमो पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रथम वरीयता वोट चाह रही हैं अखिलेश से
BY Anonymous22 March 2018 6:58 AM GMT

X
Anonymous22 March 2018 6:58 AM GMT
लखनऊः शुक्रवार को राज्यसभा की दस सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर सपा की आज शाम दूसरी बैठक होगी। बता दें कि कल यानि बुधवार को हुई पहली बैठक में शिवपाल यादव, आजम खां, उनके विधायक बेटे और नितिन अग्रवाल समेत सात विधायक नहीं पहुंचे थे।
इससे कयास लगाया जा रहा है कि कहीं इन विधायकों ने कोई दूसरा मन तो नहीं बना लिया है। उधर, बसपा अध्यक्ष मायावती की मांग से सपा की परेशानी बढ़ गई है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी से अपने प्रत्याशी के लिए नौ विश्वस्त विधायकों की सूची जारी करने को कहा है।
बसपा सुप्रीमों के इस संदेश को सपा अध्यक्ष तक पहुंचा दिया गया है। बसपा चाहती है कि उसके प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर को सपा विधायक का प्रथम पसंद का वोट मिले। इसलिए बसपा की ओर से सपा से कहा गया कि उसके प्रत्याशी को सपा का प्रथम वरीयता वोट मिले।
अगर ऐसा हुआ तो सपा की घोषित प्रत्याशी जया बच्चन के लिए परेशानी बढ़ जाएगी। सपा किसी भी सूरत में जया बच्चन को द्वितीय वरीयता में नहीं रखना चाहेगी। अगर ऐसा हुआ तो क्राॅस वोटिंग की स्थिति में जया का चुनाव जीतना कठिन हो जाएगा।
बता दें कि पिछले दिनों गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बसपा ने सपा प्रत्याशियों का समर्थन किया था। इसके बदले बसपा अब सपा से अपने राज्यसभा प्रत्याशी के लिए प्रथम वरीयता वोट चाहती है।
नई उत्पन्न स्थिति को देखते हुए सपा ने आज शाम डिनर मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संबोधित करेंगे। मीटिंग में शिवपाल और आजम खां के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
होटल ताज में शाम 7 बजे से बैठक बुलाई गई है। बैठक की मेजबानी अखिलेश के खास संजय लाठर, उदयवीर सिंह समेत कई एमएलसी करेंगे। इस बैठक में मुलायम सिंह यादव और प्रो. रामगोपाल यादव के भी शामिल होने की संभावना है।
Next Story




