Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राजा भैया ने किया ऐलान- अखिलेश के साथ थे, हैं और रहेंगे

राजा भैया ने किया ऐलान- अखिलेश के साथ थे, हैं और रहेंगे
X
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी जहां नवीं सीट जीतने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी भी बसपा प्रत्याशी को जिताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने बुधवार रात डिनर पार्टी दी, जिसमें अखिलेश यादव ने सपा विधायकों के साथ निर्दलीय विधायकों का दम दिखाया.
इस डिनर पार्टी में सबकी ​नजर कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर थी. कयास लग रहे थे कि रघुराज शायद इस डिनर पार्टी में शामिल न हों क्योंकि उनकी मुलायम सिंह यादव के साथ ही बीजेपी के भी कई बड़े नेताओं से अच्छी नजदीकी मानी जाती है. लेकिन रघुराज तमाम कयासों को पीछे छोड़ते हुए देर शाम ताज होटल पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राज्यसभा चुनाव में अपने रुख को स्पष्ट कर दिया. रघुराज ने कहा कि ​पहले भी अखिलेश के साथ थे, अब भी हैं और आगे भी रहेंगे.
बता दें विधानसभा में 47 सीटों वाली समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर को समर्थन दे रही है. जया बच्चन को वोट देने के बाद सपा के पास 10 वोट बचते हैं. सपा विधायक और नरेश अग्रवाल के ​बेटे नितिन अग्रवाल ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. ये कमी सपा को राष्ट्रीय लोकदल पूरी कर रहा है. उसने ऐलान किया है कि उसका एकमात्र विधायक बसपा के समर्थन में वोट करेगा. अब रघुराज के ऐलान के बाद बसपा के 19 और कांग्रेस के 7 विधायक मिलाकर भीमराव अंबेडकर के पास जीत के लिए जरूरी संख्या जुटती दिख रही है. हालांकि असली मुकाबला 23 मार्च को देखने को मिलेगा. इस दौरान क्रॉस वोटिंग की भी संभावनाएं हैं.
Next Story
Share it