राजा भैय्या और सहयोगी सपा को वोट देंगे
BY Anonymous21 March 2018 4:12 AM GMT

X
Anonymous21 March 2018 4:12 AM GMT
लखनऊ राज्यसभा चुनाव को लेकर एसपी-बीएसपी और बीजेपी में खेमेबंदी तेज ,राजा भैय्या और अखिलेश की टेलीफोन पर बात कुंडा और बाबागंज से दो निर्दलीय विधायक हैं उन्नाव के विपक्ष के एक विधायक क्रॉस कर सकते हैं, बीजेपी को वोट दे सकते हैं विपक्ष के ये विधायक पार्टी व्हिप के खिलाफ विजय मिश्रा बीजेपी को वोट देंगे आरएलडी के इकलौते विधायक पर भी डोरे डाले विपक्ष के लिए विधायकों को सहेजना बनी मुश्किल बीजेपी की निगाह विपक्ष के 8 विधायकों पर है यूपी में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग 23 को है सपा के नितिन अग्रवाल बीजेपी को वोट देंगे
Next Story




