Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

साल भर में हर मोर्चे पर फेल रही योगी सरकार

साल भर में हर मोर्चे पर फेल रही योगी सरकार
X

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने रविवार को बीजेपी सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपना साल भर पूरा करने जा रही है लेकिन इस दौरान सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली से व्यापारी वर्ग से लेकर किसान सब नाखुश हैं. उन्होने आरोप लगाया कि अपराध तेजी से प्रदेश में बढ़ रहे हैं, वहीं पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है. ये एक तरह से जंगल राज ही है. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी गोरखपुर की ही सीट नहीं जीत सके.

बता दें लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद से ही समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि उपचुनाव में मिली हार के बाद अब मुख्यमंत्री विकास की बात करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री स्टैंडअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और एक्सप्रेसवे की बात कर रहे हैं. ये देखकर अच्छा लग रहा है. जब विकास की बात होगी तो लोगों का भला होगा.

इससे पहले सपा मुख्यालय में बीएसपी के पूर्व विधायक इरशाद खान, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह, योगी सरकार में मंत्री सवामी प्रसाद मौर्या के दामाद डॉ नवलकिशोर और बिग बॉस सीजन-2 विजेता आशुतोष कौशिक ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.

अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि बीजेपी ने एक अतिरिक्त उम्मीदवार खड़ा कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि जब उनके पास संख्या नहीं है तो 9वां उम्मीदवार क्यों खड़ा किया? और उम्मीदवार किसे बनाया? सुना है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में काम कर चुके हैं. जाहिर सी बात है कि खरीद-फरोख्त होगी.

Next Story
Share it