दूर खड़े होकर नरेश अग्रवाल को देखना पड़ा लाल टोपी का जश्न
BY Anonymous16 March 2018 2:31 PM GMT

X
Anonymous16 March 2018 2:31 PM GMT
जरा इस तस्वीर को गौर से देखिए। दूर खड़े नरेश अग्रवाल ने लाल टोपी क्या छोड़ी, टोपी और चमक उठी। ये तो नहीं कहा जा सकता की नरेश अग्रवाल की भूमिका इसमें कहीं आड़े आई लेकिन ये जरूर सोचा जा सकता है कि बहुमत हासिल कर सरकार बनाने वाली बीजेपी को आखिर समाजवादी पार्टी के विवादित बयान देने वाले इस नेता की क्या जरूरत पड़ी।
ऐसा नहीं है कि नरेश किसी एक परंपरा के नेता हों, इससे पहले भी वो कांग्रेस, बसपा के दम पर राज्यसभा पहुंचे हैं। लेकिन बिना भटके अगर बात सिर्फ इस तस्वीर की करें तो अपनी जीत से जोश में दिखाई दे रही समाजवादी पार्टी अपने नए सांसदों के साथ फोटो खिंचाने उतरी और नरेश को इस फोटो फ्रेम से दूर रहना पड़ा। राज्यसभा के ये सदस्य भी एक साथ फोटो खिचा रहे थे उस वक्त नरेश अग्रवाल मन कचोटते हुए दूर से ही ये सब देख रहे थे।
दिलचस्प तो ये देखना रहा जब खुद राज्यसभा सांसद जया बच्चन लाल टोपी लगाए उनके सामने फोटो खिंचाते दिखीं, वहीं नरेश अग्रवाल दूर खड़े ये सब देखते रहे। ऐसे में नरेश का मन तो जरूर भारी हुआ होगा क्योंकि अभी जल्द ही उन्होंने सपा का साथ छोड़ा है और बीजेपी वाले हो गए हैं। जया बच्चन का सपा में बढ़ा कद वो नहीं पचा पा रहे हैं तो अब ये फोटो सेशन भी उनकी आंख में चुभ रही होगी।
बता दें कि नरेश अग्रवाल ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा था कि पार्टी ने उनकी तुलना फिल्म अभिनेत्री से की 'जो फिल्मों में नाचती थीं' और उनका राज्यसभा का टिकट काट दिया। हालांकि उनके बयान से वहां बैठे भाजपा नेता असहज हो गए पार्टी ने फौरन इस बयान से खुद को अलग कर लिया था। उन्होंने खेद जताते हुए कहा था कि अगर मेरी किसी बात से ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।
अखिलेश ने भी नरेश अग्रवाल के इस बयान पर पलटवार किया था और बीजेपी को उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी। नरेश अग्रवाल के बयान की निंदा करते हुए खुद जया बच्चन ने कहा था कि मैं बहुत जिद्दी महिला हूं। मैं उनकी बात का कोई जवाब नहीं दूंगी। जया ने कहा कि नरेश अग्रवाल ने फिल्मों में काम करने वाली से मेरी तुलना कर दी, उनके नाम पर हमारा टिकट काटा गया" लेकिन मैंने इसको भी बहुत उचित नहीं समझा है।
Next Story




