आते ही वायरल हुई ये तस्वीर, लोग बोले- समाजवादी सांसद संसद के बाहर, फ्रेम के बाहर नरेश अग्रवाल

शुक्रवार को सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। लोग इस तस्वीर के लिए फोटोग्राफर को इस क्षेत्र का सबसे बड़ा सम्मान पुलित्जर अवॉर्ड तक देने की बातें भी कर रहे हैं। दरअसल ये तस्वीर है संसद भवन परिसर की है। इस तस्वीर में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद लाल टोपी लगाए एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस तस्वीर में कुछ ऐसा भी है जो इसके वायरल होने का कारण बन रहा है। तस्वीर को ध्यान से देखने पर हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़ चुके नरेश अग्रवाल भी नजर आ रहे हैं। हालांकि नरेश अग्रवाल इन सपा सांसदों के साथ नहीं हैं। वह वहां से थोड़ी दूरी पर खड़े हैं। इस तस्वीर को नवभारत टाइम्सके पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट किया है। सोशल मीडिया में ये तस्वीर आते ही वायरल होने लगी। लोग इस फोटो की तारीफ करते नहीं थक रहे। कुछ लोग तो इसे दशक की सबसे बेहतरीन तस्वीर भी कह रहे हैं।
बता दें कि पिछले सप्ताह समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रहे नरेश अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। नरेश अग्रवाल ने सपा छोड़ने के पीछे का कारण बताया कि वहां मेरी जगह जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट दिया गया इसलिए मैं वहां से निकल गया। दरअसल समाजवादी पार्टी को नरेश अग्रवाल और जया बच्चन में से किसी एक को ही राज्यसभा में दोबारा भेजने का रास्ता था। सपा नेतृत्व ने जया बच्चन को उच्च सदन भेजने का फैसला किया जिसके बाद नरेश अग्रवाल ने पार्टी ही छोड़ दी।
समाजवादी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही नरेश अग्रवाल विवादों में घिर गए। दरअसल बीजेपी की सदस्यता लेने के तुरंत बाद नरेश अग्रवाल ने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि सपा ने मेरी जगह एक फिल्मों में नाचने वाली महिला को टिकट दे दिया। नरेश अग्रवाल के इस बयान पर खूब हो हल्ला हुआ। बीजेपी के अंदर और बाहर दोनों ही तरफ से इस बयान की निंदा की गई।




