Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अखिलेश ने कहा-'कई मशीनों में पहले से ही पड़े थे भाजपा के पक्ष में वोट'
अखिलेश ने कहा-'कई मशीनों में पहले से ही पड़े थे भाजपा के पक्ष में वोट'
BY Anonymous16 March 2018 1:59 AM GMT

X
Anonymous16 March 2018 1:59 AM GMT
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में जीत का श्रेय अखिलेश ने वहां की जनता को दिया है। अखिलेश का कहना है कि ईवीएम से जनता का गुस्सा पूरी तरह नहीं निकल पाया अगर बैलेट पेपर होता तो सपा की जीत और भी शानदार होती।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर एक बार फिर उंगली उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि चुनाव के दौरान कई बार ईवीएम खराब हुई। दो-दो घंटे तक हमारे मतदाता लाइन लगाए खड़े रहे। हमने ईवीएम की गड़बड़ियों का पता लगाया तो उसमें पहले से ही भाजपा के वोट पड़े हुए थे। भाजपा की राजनीति को गोरखपुर की जनता अच्छी तरह से समझ गई है।
अब प्रदेश की जनता भी उन्हें जल्द ही सबक सिखाएगी। योगी सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि हमारे अधिकारियों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन अधिकारियों ने ही उन्हें सबक सिखा दिया।
सपा मुखिया ने बताया कि कई ईवीएम को लेकर हमने शिकायत की थी कि ईवीएम में पहले से ही वोट पड़ा हुआ था। ईवीएम से लोगों का गुस्सा नहीं निकला अगर बैलेट पेपर होता और अच्छी तरह से जनता का गुस्सा बाहर आता।
Next Story




