अमर सिंह से सावधान रहे बोनी कपूर : मनीष सिंह
BY Anonymous15 March 2018 4:27 PM GMT

X
Anonymous15 March 2018 4:27 PM GMT
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह ने फ़िल्म निर्माता/निर्देशक बोनी कपूर को अमर सिंह से सावधान रहने की सलाह दिया है।अमर सिंह का इतिहास रहा है की जिसको मित्र या परिवार का सदस्य बताया है उनके परिवार को तोड़ा है और आर्थिक रूप से काफ़ी नुक़सान भी पहुँचाये है।हाल के दिनो में अमर सिंह कपूर ख़ानदान के आगे पीछे मँडरा रहे है।फ़िल्म अभिनेत्री श्रीदेवी जी के निधन के बाद जो सक्रियता अमर सिंह ने दिखाया वो मात्र मीडिया की सुर्ख़ियो में शायद बने रहने के लिए ही किया हो।जितने लोगों से अमर सिंह की मित्रता रही है सबका परिवार कोसता है और कहता है कि अमर सिंह ख़ुदगर्ज़ और मक्कार है।कई परिवार के लोग तो यहाँ तक कहते है की घर को टूटने का मुख्य कारण ही अमर सिंह है।अपने राजनैतिक और व्यापारिक फ़ायदे के लिए नए नए रिश्ते बनाना और लाभ उठाना उनकी फ़ितरत में है और इसी की देन है की हित पूरा होने पर साथ छोड़ देते है और फिर उस परिवार को कभी पूछते नहीं है।अमर सिंह पहले और अंतिम राजनैतिक व्यक्ति है जिन्होंने अपने राजनीति से देश को कुछ नहीं दिया है और सत्ता के क़रीब रहकर सिर्फ़ अनर्गल प्रलाप करके अपने आर्थिक मज़बूती पर पूरा ध्यान देते आए है।इसी कड़ी में आज कल भाजपा और मोदी,योगी के प्रवचनकर्ता बने हुए है।आगे मनीष सिंह ने कहा की जो इंसान अपने भाई और माँ को साथ कभी ना रखा हो वो दूसरे के परिवार को एक कैसे रहने दे सकता है।आज के समय में देश में बहुत अस्थिरता का माहौल है इस बीच भाजपा के नए स्क्रिप्ट पर अमर सिंह विधवा प्रलाप कर रहे है।जिस खड्यंतकारी सोच के साथ सपा+बसपा पर सवाल अमर सिंह उठा रहे है उससे ये साबित हो रहा है की भाजपा के साथ साथ देश के सभी सामंती बहुत परेशान है।ये देश सबका है और सबका रहेगा।जिस देश में मज़हबी एकता और जातीय एकता इतनी मज़बूत हो उसको फ़ासिस्टवादी ताक़तें नहीं तोड़ पाएँगी।
:जिसकी जितनी भागीदारी:
:उसकी उतनी हिस्सेदारी:
अमर सिंह को एक बात सोचना चाहिए की उनके जैसे सांसद पैदा करना श्री अखिलेश यादव का मक़सद नहीं है।अब समाजवादी पार्टी में अमर युग कभी नहीं आएगा और ना ही उनके जैसे राजनीति करने वालों को कभी प्रश्रय मिलेगा।अब गाँव ग़रीब,खेत खलिहान,ग़रीब किसान,मजदूर,नवजवान,अल्पसंख्यक,महिलायें,पिछड़ा,दलित सबके हित की रक्षा होगी और श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति के हक़ के लिए लड़ाई होगी।
Next Story




