Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > राज्यसभा की चुनावी रणनीति के लिए अखिलेश यादव ने बुलाई बैठक, चाचा शिवपाल यादव के भी शामिल होने की संभावना
राज्यसभा की चुनावी रणनीति के लिए अखिलेश यादव ने बुलाई बैठक, चाचा शिवपाल यादव के भी शामिल होने की संभावना
BY Anonymous15 March 2018 1:10 PM GMT

X
Anonymous15 March 2018 1:10 PM GMT
फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के बाद अब समाजवादी पार्टी आगे की रणनीति बनाने में जुट गई है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने पार्टी के बड़े नेताओं को अपने घर बुलाया है. अखिलेश यादव इन नेताओं से राज्यसभा की चुनावी रणनीति पर चर्चा करने वाले हैं. इस बैठक में पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव और प्रो. रामगोपाल यादव के भी शामिल होने की संभावना है.
अखिलेश यादव राज्यसभा में बहुजन समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के मुद्दे पर पार्टी नेताओं से बातचीत करेंगे. बता दें कि कल दोनों क्षेत्रों में चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव मायावती के घर पहुंचे. इस मौके पर सपा नेता आज़म खान और बसपा नेता सतीश मिश्रा भी वहां पहुंचे थे और मायावती को बधाई दी थी.
मायावती के आवास पे मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की फूलपुर सीट पर सपा-बसपा उम्मीदवार नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने जीत दर्ज की है. वहीं, सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में सपा-बसपा कैंडिडेट प्रवीण निषाद भारी मतों से जीतें हैं.
Next Story




