अगर EVM सही होती तो सपा की जीत और बड़ी होती: अखिलेश यादव
BY Anonymous15 March 2018 10:30 AM GMT

X
Anonymous15 March 2018 10:30 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपचुनावों में पार्टी को मिली जीत के बाद गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया अखिलेश यादव ने जीत को जनता और नौजवानों को समर्पित करते हुए कहा कि अगर ईवीएम ठीक होती तो सपा की जीत और बड़ी होती. उन्होंने कहा कि कई ईवीएम में पहले से ही वोट पड़े हुए थे, इसके बावजूद जीत हुई.
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, " ईवीएम सही होता और ईवीएम ने समय खराब नहीं किया होती तो सपा की जीत और भी ज्यादा बड़ी होती. कई ईवीएम जब चेक कराई गई तो उसमे वोट पहले से पड़े थे. ईवीएम से पूरा गुस्सा नहीं निकला, अगर बैलट होता तो आवाज सुनने को मिलती और पूरा गुस्सा निकलता."
गोरखपुर और फूलपुर से निर्वाचित दोनों सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद और नागेन्द्र सिंह पटेल से मुलाकात के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा, " ये जीत लाखों नौजवानों की मेहनत है. जीत के लिए सभी नौजवानों को धन्यवाद. जीत से जनता ने सम्मान बढ़ाया है. उसका भी धन्यवाद. ये देश के तमाम लोग जो गरीब हैं, किसान हैं, युवा हैं बेरोजगार हैं, दलित हैं, मजदूर हैं और अल्पसंख्यक हैं , ये उनकी जीत है और बड़ी जीत है. जीते हुए सांसद नौजवान है. नौजवान ही देश की समस्या को दूर कर सकता है."
सपा-बसपा के गठजोड़ पर बीजेपी नेताओं के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव में मिली जीत से जनता ने नेताओं के भाषा पर लगाम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि जनता के फैसले से नेताओं की भाषा बदलेगी. फूलपुरमें फूल मुरझा गया. घमंड टूटा, उम्मीद है अब भाषा बदलेगी.
बीजेपी नेताओं द्वारा गेस्ट हाउसकांड के मुद्दे को उठाने पर अखिलेश ने कहा यह सब पुरानी बात है. समाजवादी पार्टी सभी का सम्मान करती है. समाजवादी लोग कभी भी भेदभाव नहीं करते. कांग्रेस से दोस्ती पर अखिलेश ने कहा संबंध हमारे अच्छे हैं और आगे भी बने रहेंगे.
Next Story




