Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उपचुनाव जीत पर सपा छात्र सभा ने मनाया जश्न

उपचुनाव जीत पर सपा छात्र सभा ने मनाया जश्न
X
आज नगर के प्रतिष्टित तिलकधारी महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में सपा जनों ने उपचुनाव जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया इस अवसर पर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि यह जीत गोरखपुर और फूलपुर की सम्मानित जनता को समर्पित है प्रचंड जीत किसान नौजवान दलित पिछड़े और समाज के सभी वर्गों की जीत है इस ऐतिहासिक परिणाम ने यह बता दिया कि वर्तमान की सत्ता सरकार के जुमले को जनता ने एक सिरे से नकार दिया है सरकार सभी मोर्चों पर चाहे वह महंगाई की बात या बेरोजगारी का प्रश्न हो यह किसानों की बात हो सभी मुद्दों पर पूर्णता विफल साबित हुई जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री इन दोनों सीटों पर अपनी प्रतिष्ठा लगाए हुए थे उप चुनाव में करारी हार के बाद यह बात स्पष्ट हो गई कि हो चुकी कि जनता ने इनको नकार दिया उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का आगाज है इस अवसर पर तिलकधारी महाविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष कौशल कुमार यादव,सपा नेता विनय यादव, पवन लोहिया,अरबिंद निगम (छात्रसभा के पूर्व कोषाध्यक्ष),सतीश त्रिदेव,सनी यादव उर्फ बिट्टू,अबुजर जैदी,युवराज यादव ,रामवचन यादव,विवेक,भैया लाल सरोज,अवनीश यादव,रिंकू कनौजिया,हितेश,कनौजिया,अमन,विशाल के साथ सात सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Next Story
Share it