उपचुनाव जीत पर सपा छात्र सभा ने मनाया जश्न
BY Anonymous14 March 2018 12:56 PM GMT

X
Anonymous14 March 2018 12:56 PM GMT
आज नगर के प्रतिष्टित तिलकधारी महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में सपा जनों ने उपचुनाव जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया इस अवसर पर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि यह जीत गोरखपुर और फूलपुर की सम्मानित जनता को समर्पित है प्रचंड जीत किसान नौजवान दलित पिछड़े और समाज के सभी वर्गों की जीत है इस ऐतिहासिक परिणाम ने यह बता दिया कि वर्तमान की सत्ता सरकार के जुमले को जनता ने एक सिरे से नकार दिया है सरकार सभी मोर्चों पर चाहे वह महंगाई की बात या बेरोजगारी का प्रश्न हो यह किसानों की बात हो सभी मुद्दों पर पूर्णता विफल साबित हुई जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री इन दोनों सीटों पर अपनी प्रतिष्ठा लगाए हुए थे उप चुनाव में करारी हार के बाद यह बात स्पष्ट हो गई कि हो चुकी कि जनता ने इनको नकार दिया उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का आगाज है इस अवसर पर तिलकधारी महाविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष कौशल कुमार यादव,सपा नेता विनय यादव, पवन लोहिया,अरबिंद निगम (छात्रसभा के पूर्व कोषाध्यक्ष),सतीश त्रिदेव,सनी यादव उर्फ बिट्टू,अबुजर जैदी,युवराज यादव ,रामवचन यादव,विवेक,भैया लाल सरोज,अवनीश यादव,रिंकू कनौजिया,हितेश,कनौजिया,अमन,विशाल के साथ सात सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Next Story




