Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बसपा के धुर विरोधी रामगोविंद चौधरी ने मायावती का ऐसे किया अभिवादन तो लगा .........
बसपा के धुर विरोधी रामगोविंद चौधरी ने मायावती का ऐसे किया अभिवादन तो लगा .........
BY Anonymous14 March 2018 11:46 AM GMT

X
Anonymous14 March 2018 11:46 AM GMT
करीब 28 साल बाद गोरखपुर में कमल को कुम्हालते देख सपा और बसपा में भारी खुशी है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने एक-दूसरे से मुलाकात की। दोनों ही नेता लालजी वर्मा के पुत्र विकास वर्मा के निधन पर उनके आवास पर सांत्वना व्यक्त करने पहुंचे थे। श्रद्धांजलि देने के बाद मायावती ने अलग से रामगोविंद चौधरी को बुलाया।
रामगोविंद आए तो मायावती ने हाथ जोड़ा, वहीं चौधरी ने करीब आधा झुककर मायावती का अभिवादन किया। हमेशा बसपा का घोर विरोध करने वाले चौधरी जब मायावती के सामने इतना झुके तो ये चर्चा का विषय बन गया। अपने गठबंधन की जीत की खुशी दोनों ही नेताओं के चेहरे पर साफ दिखी। कुछ देर दोनों ने बात की फिर अपने-अपने काफिले के साथ रवाना हो गए।
बता दें गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद आगे चल रहे हैं जबकि फूलपुर में भी सपा कैंडिडेट नागेन्द्र सिंह पटेल की बढ़त जारी है। गोरखपुर और फूलपुर में सपा की भारी वोटों से बढ़त ने ये साफ संकेत दे दिया है कि इस बार जनता भी साइकिल पर सवार हो गई है।
Next Story




