Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

SP-BSP के साथ आने से बदला समीकरण

X
संतकबीरनगर - उत्तर प्रदेश में उप-चुनाव के रूझानों में काफी हद तक तस्वीर सामने आ गई है। अब तक के मिले रूझानों के मुताबिक साफतौर पर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी बीजेपी के गढ़ गोरखपुर में सेंधमारी करती हुई दिखाई दे रही है। जबकि, 2014 के चुनाव में भारी मतों से फूलपुर सीट जातनेवाले उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट बीजेपी के खाते से निकलती दिख रही है।
संतकबीरनगर सपा कार्यालय में बुआ-भतीजा जिंदाबाद के नारे
इन रूझानों के बीजेपी कार्यालय में शोक की लहर है जबकि फूलपुर सीट पर पहले राउंड से बढ़त के बाद सपा कार्यकर्ताओं में जश्न दिखा। दोपहर आते-आते गोरखपुर में भी सपा के उम्मीदवार अपने विपक्षी उम्मीदवार से आगे निकल गए। जिसके बाद कार्यकर्ता रंगों के साथ खुशियां मनाते हुए 'बुआ-भतीजा जिंदाबाद', 'जय अखिलेश' के नारे लगाते हुए नजर आए।
Next Story
Share it