Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा कार्यकर्ताओं ने लगाए बुआ-भतीजा जिंदाबाद के नारे

सपा कार्यकर्ताओं ने लगाए बुआ-भतीजा जिंदाबाद के नारे
X

लखनऊ फूलपुर और गोरखपुर के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत से पहले जश्न मनाया गया। पार्टी मुख्यालय में एसपी कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर होली मनाई और बुआ-भतीजा जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

फूलपूर में पहले ही राउंड के बाद समाजवादी पार्टी आगे चल रही है। दोपहर तक 12 राउंड की गिनती होने के बाद भी एसपी आगे चल रही थी। वहीं दोपहर को गोरखपुर में भी एसपी उम्मीदवार के आगे चलने की खबर आई। 12वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बिना परिणाम आए ही एसपी के कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे।

दोपहर लगभग डेढ़ बजे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी के उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल से 22,000 वोटों से आगे चल रहे थे। वहीं गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद 20वें राउंड की गिनती पूरी होने तक यहां के बीजेपी प्रत्याशी से 19,000 वोटों से आगे चल रहे थे।

दोनों ही सीटों पर एसपी के उम्मीदवार आगे चलने की खबर के बाद एसपी कार्यकर्ताओं ने यह तय मान लिया कि उनकी जीत ही होगी। लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग में स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई। कार्यकर्ताओं ने खूब गुलाल उड़ाया। ढोल-नगाड़े बजाए और जमकर नाचे।

खुशी में झूम रहे एसपी कार्यकर्ताओं ने बुआ-भतीजा जिंदाबाद के खूब नारे लगाए। उन्होंने कहा कि एसपी और बीएसपी का गठबंधन हिट हुआ और पार्टी की जीत हुई।

Next Story
Share it