Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरकार की कथनी और करनी में फर्क:चौधरी

सरकार की कथनी और करनी में फर्क:चौधरी
X

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि उसकी कथनी व करनी में बहुत फर्क है। बजट में केवल केंद्रीय योजनाओं की भरमार है और उसी की चर्चा कर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है। विधानसभा में बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा साल पूरा होने को है और सरकार अपनी कोई नई योजना नहीं ला पाई है। जनता अब महसूस करने लगी है कि भाजपा को वोट देकर गलती की।

रामगोविंद चौधरी ने सरकार के दावों पर तंज करते हुए एक शेर पढ़ा, 'उनकी बातों में गजब के छलावे हैं, बंद सांसें हैं और जिंदगी के दावे हैं। इस पर सामने बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुस्करा दिए।

चौधरी ने कहा कि पिछली अखिलेश यादव सरकार ने जो विकास के काम किए थे, उन्हें मौजूदा सरकार ने जांच के नाम पर रोक दिया है। जेपी सेंटर, मेडिकल कॉलेज, मेट्रो, एक्सप्रेस-वे योजनाएं शुरू कीं। उनमें से कुछ का उद्घाटन हुआ था और कुछ का नहीं हुआ था, जिन योजनाओं का उद्घाटन नहीं हुआ, उन पर सरकार ने अपने नाम की पट्टी चस्पां कर दी। चौधरी ने कहा कि यह सरकार अपना बजट भी नहीं खर्च कर पाई। उन्होंने विभागों व उसके बजट खर्च का ब्यौरा देते हुए कहा कि जब ज्यादा पैसा ही नहीं खर्च हुआ तो नया बजट लाना समझ से परे है।

Next Story
Share it