Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नरेश के जाने से सपा को फायदा ही होगा, नुकसान नहीं: मुलायम सिंह

नरेश के जाने से सपा को फायदा ही होगा, नुकसान नहीं: मुलायम सिंह
X

नरेश अग्रवाल के भाजपा ज्वाइन करने के एक दिन बाद मुलायम सिंह यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि नरेश अग्रवाल के सपा छोड़ने से हमें कोई नुकसान नहीं होगा। उनके जाने से फायदा ही होगा।

बता दें कि भाजपा व उसके शीर्ष नेताओं को कोसने वाले नरेश अग्रवाल ने सोमवार को अपने विधायक बेटे नितिन अग्रवाल और समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया था। दरअसल सपा से राज्यसभा का टिकट न मिलने के कारण नरेश अग्रवाल पार्टी से नाराज थे। सपा ने उनको दरकिनार करते हुए जया बच्चन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।

उधर, आज सुबह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर राज्यसभा सांसद जया बच्चन पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर पलटवार किया था। अखिलेश यादव ने बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा की।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है। भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके खिलाफ कदम उठाए। अखिलेश यादव ने महिला आयोग से भी मांग की कि नरेश अग्रवाल पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

मालूम हो कि नरेश के कारण ही अशोक वाजपेयी ने सपा छोड़ी थी। अब नरेश की राज्यसभा से विदाई होने जा रही तो अशोक वाजपेयी को भाजपा से राज्यसभा का टिकट मिल गया है। दोनों ही हरदोई के हैं और एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि भाजपा में नरेश की अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अशोक वाजपेयी से कैसी जुगलबंदी रहती है।

उत्तर प्रदेश की सियासत में नरेश अग्रवाल की अलग ही पहचान है। उनके बारे में कहा जाता है कि जिस नाव पर सवार रहते हैं, अगर उसके थोड़ा भी डगमगाने की आशंका नजर आती है तो वह दूसरी नाव पर कूदने में देर नहीं करते। सपा छोड़कर भाजपा में जाने का मामला भी कुछ ऐसा ही है। राज्यसभा का टिकट नहीं मिला तो उन्होंने भाजपा के साथ जाने में देरी नहीं की।

Next Story
Share it