अखिलेश का दावा है कि समर्थन की लहर नहीं, तूफान है
BY Anonymous11 March 2018 1:20 AM GMT

X
Anonymous11 March 2018 1:20 AM GMT
गोरखपुर व फूलपुर में आज उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनता से समर्थन मिलने को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया कि
फूलपुर-इलाहाबाद में सपा के समर्थन की ये लहर नहीं तूफ़ान है. ऐसा लग रहा है जैसे पूरे क्षेत्र की जनता वर्तमान सरकार की विघटनकारी राजनीति, झूठे वादों, किसानों-कारोबारियों-बेरोज़गारों की बर्बादी, बैंकों की लूट का जवाब देने के लिए 'साइकिल' का बटन दबाकर सपा को जिताने के लिए बेताब है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुईं गोरखपुर व फूलपुर की लोकसभा सीटों के लिए 11 मार्च को मतदान होगा जबकि 14 को परिणामों की घोषणा होगी।
इन चुनाव में बसपा, सपा के उम्मीदवारों का समर्थन कर रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर इन चुनाव में सपा-बसपा की रणनीति कामयाब रही तो 2019 के चुनाव में यूपी में महागठबंधन हो सकता है लेकिन काफी कुछ इन उपचुनाव के परिणाम पर निर्भर करता है।
अखिलेश ने शुक्रवार को फूलपुर में रोड शो किया था। वहीं, भाजपा ने भी इन दो सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पूरा दम लगा दिया है।
Next Story




