Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जया बच्चन टिकट दिलाने में सांसद डिंपल यादव की अहम भूमिका

जया बच्चन टिकट दिलाने में सांसद डिंपल यादव की अहम भूमिका
X

समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव से नरेश अग्रवाल की नजदीकी के चलते माना जा रहा था कि नरेश को राज्यसभा टिकट मिलने में खास मुश्किल नहीं होगी। लेकिन पार्टी की कमान संभाल रहे अखिलेश यादव ने सभी दावेदारों को नकारते हुए जया बच्चन के नाम को हरी झंडी दे दी। माना जा रहा है कि उनको टिकट दिलाने में अखिलेश यादव की पत्नी व कन्नौज से लोकसभा सदस्य डिंपल की अहम भूमिका रही है।

अखिलेश यादव भी अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तरह जया बच्चन का काफी सम्मान करते हैं और ¨डपल के भी उनसे मधुर संबंध हैं। हालांकि नंदा की भी अखिलेश से काफी करीबी है और वे खुद नामांकन कराने साथ आये पर नरेश अग्रवाल जैसे कद्दावर नेता को टिकट नहीं मिलने से अब खींचतान के भी आसार बन सकते हैं। हालांकि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि खींचतान जैसी कोई बात न अब है और न आगे होगी। पर इतना जरूर रहा है कि पार्टी ने जया बच्चन के कद को सभी दावेदारों में सबसे ज्यादा बड़ा माना।

अखिलेश के लिए किया था प्रचार: जया बच्चन शुरू से ही सपा से जुड़ी रही हैं और पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने उन्हें आगे बढ़ाया। अब उनके पुत्र अखिलेश यादव ने सपा अध्यक्ष के तौर पर उन्हें राज्यसभा चौथी बार भेजने का निर्णय लिया और पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाया। वैसे जया बच्चन की दावेदारी को कमतर आंकना उचित नहीं है। सूत्र बताते हैं कि जब सपा में अंतर्कलह खासी तेज थी तब जया बच्चन ने अखिलेश यादव की खुलकर तरफदारी की और मुलायम सिंह यादव के सामने युवाओं को आगे बढ़ाने की बात कही। विधानसभा चुनाव में भी जया बच्चन ने भी बतौर स्टार प्रचारक ¨डपल यादव के संग कई जिलों का दौरा किया और सपा प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार किया था।

Next Story
Share it