Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > जोश बता रहा समाजवादी जीत रही है, सभी पार्टियों के नेता हमारी तरफ देख रहे हैं..
जोश बता रहा समाजवादी जीत रही है, सभी पार्टियों के नेता हमारी तरफ देख रहे हैं..
BY Anonymous9 March 2018 1:55 PM GMT

X
Anonymous9 March 2018 1:55 PM GMT
इलाहाबाद - मामूली चुनाव नही, सहयोग मिला है बीएसपी व अन्य पार्टियों का। अन्य पार्टी के नेता हमारी तरफ देख रहे है। 2014 और 2017 में बीजेपी के किये वादे गिनाऊँ तो वोट पड़ने तक वादे गिनवाते रहेंगे, कोई वादा नही पूरा किया, कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ। न आय बढ़ी न आमदनी, यूपी में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। 2 करोड़ नौकरी नही मिली, नोटबन्दी और जीएसटी से क्या हुआ, दिल्ली की सरकार के 5 बजट आये किसी को कुछ नही मिला।
जब से बीएसपी ने समर्थन दिया, मुख्यमंत्री कह रहे हैं सांप-छछुंदर का गठबंधन है, वोट पड़ने के बाद पता चलेगा असली सांप और छछुंदर कौन है। हमने काम के बदले वोट मांगा, बीजेपी ने जात और धर्म के नाम पर वोट मांगा। जब एक्सप्रेस वे बनाया, लैपटॉप बांटा तो हमने कभी नही सोचा कि हम बैकवर्ड है। बीजेपी ने बैकवर्ड और फारवर्ड बनाया। हमारा काम फारवर्ड है। 23 महीने में एक्सप्रेस वे, आप 22 महीने में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बना दो, जब सब कुछ आधार से जोड़ दिया तो हमे भी आधार से जोड़ दो और बता दो की हम कितने हैं।
संविधान कहता है गिनती और आबादी के आधार पर तय करो अधिकार मिले, नोट बंदी कर बैंकों में पैसा जमा करवाया और नीरव मोदी पैसा लेकर चला गया। गेस्ट हाउस की बात करते हैं बीएसपी के नेता का कभी नाम लिया हमेशा बुआ कहा है। ये चुनाव साधारण नही, देश मे नई राजनीति, नया रास्ता बनाने वाला चुनाव है। हमारा प्रत्याशी आपके बीच का, बीजेपी का प्रत्याशी पैराशूट ले कर आया है ।
परिवर्तन यहां से गोरखपुर तक दिखाई देगा, यूपी सरकार के 2 बजट में गरीब को क्या मिला, हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे थे वो जात और धर्म के नाम पर वोट मांगते है, वो कहते है कि लाल झंडा हट गया है तो लाल टोपी को भी हटा देंगे, हमारे खून का रंग लाल है, तुम्हारा खून भी लाल है, लाल रंग क्रांति का रंग है, किसको किसको हटाओगे ।
Next Story




