Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश का रोड शो आज, फाफामऊ में सभा

अखिलेश का रोड शो आज, फाफामऊ में सभा
X

इलाहाबाद : फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को सपा के दिग्गज अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे। कमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के हाथ होगी। वह शहर में रोड शो करने के साथ साथ फाफामऊ में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व मंत्री बलराम सिंह यादव और सांसद धर्मेद्र यादव आदि नेताओं ने तैयारियों का जायजा लिया। पार्टी नेताओं का दावा है कि सभा में बसपा के भी कई बड़े नेता मौजूद रह सकते हैं। इस बीच रोड शो के लिए तय मार्ग में आंशिक बदला हुआ है। खुल्दाबाद, कटरा तथा ममफोर्डगंज में रोड शो नहीं होगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वान्ह 11 हवाई जहाज से बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। एयरपोर्ट से बाहर पोंगहट पुल से उनका रोड शुरू होगा। पहले वह मुंडेरा, ट्रांसपोर्ट नगर, सुलेमसराय, चौफटका फ्लाईओवर से खुल्दाबाद चौराहा पहुंचेंगे। फिर सीधे आगे चलकर बैंक ऑफ बड़ौदा होते हुए नखासकोहना आएंगे। इसके बाद काटजू रोड होते हुए रेलवे स्टेशन से डीएसए ओवर ब्रिज, हाईकोर्ट पानी की टंकी से आगे बढ़ेंगे। नवाब यूसुफ रोड पर नगर निगम से मुड़कर पत्थर गिरजाघर से होते हुए सुभाष चौराहा, ड.लोहिया चौराहा और फिर हनुमान मंदिर चौराहा पहुंचेंगे। यहां से संगीत समिति, नाथरेथ अस्पताल के सामने से होते हुए हंिदूू हॉस्टल चौराहा पहुंचेंगे। इसके बाद लोकसेवा आयोग चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा से आगे बढ़कर ट्रैफिक पुलिस लाइन चौराहा, बेली अस्पताल होते हुए तेलियरगंज जाएंगे। गंगा पुल से फाफामऊ पुरानी चुंगी होते हुए शांतिपुरम में सभा स्थल पर पहुंचेंगे। अपरान्ह लगभग दो बजे सभा होगी। पहले उनका रोड शो हंिदूू हॉस्टल चौराहे से मनमोहन पार्क, नेतराम व ममफोर्डगंज होते हुए मार्ग प्रस्तावित था।

फूलपुर उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए राष्ट्रीय महासचिव बलराम सिंह यादव ने सभा में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद जताई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के मुताबिक रोड शो के दौरान शहर पश्चिमी एवं शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्रों में दर्जनों जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा। राज्यसभा सदस्य रेवती रमण सिंह, पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष केके श्रीवास्तव आदि दिन भर रोड शो व जनसभा की तैयारियों की समीक्षा करते नजर आए।

Next Story
Share it