फूलपुर: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अखिलेश यादव करेंगे रोड शो
BY Anonymous8 March 2018 5:18 AM GMT

X
Anonymous8 March 2018 5:18 AM GMT
उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों फूलपुर और गोरखपुर के लिए हो रहे उपचुनाव में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन फूलपुर में सपा रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत का विरोधियों को एहसास कराएगी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार यानी 9 मार्च को फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए 25 किलोमीटर लम्बा रोड शो करेंगे और फाफमऊ में चुनावी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव सुबह 11 बजे बम्हरौली पहुंचेंगे. यहां से फाफामऊ के शान्तिपुरम सभा स्थल तक रोड शो करते हुए दोपहर दो बजे पहुंचेगे. इस दौरान अखिलेश यादव फूलपुर लोकसभा सीट की तीन विधानसभाओं शहर पश्चिमी, शहर उत्तरी और फाफामऊ को कवर करेंगे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे और रोड शो को लेकर सपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं.
खुद सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी पूर्व सीएम अखिलेश यादव की रैली और जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. गौरतलब है कि 9 मार्च को ही शाम पांच बजे फूलपुर और गोरखपुर उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार का शोर भी थम जाएगा.
इससे पहले बुधवार को अखिलेश यादव ने गोरखपुर में सपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था. अपनी चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव ने सीएम योगी समेत बीजेपी पर जमकर हमला बोला था.
गौरतलब है कि फूलपुर में पार्टी ने नागेन्द्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है. यह सीट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. दोनों ही सीटों के लिए मतदान 11 मार्च को होंगे और वोटों की गिनती 14 मार्च को होगी.
Next Story




