Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा-बसपा के गठबंधन से बैचेन है भाजपा खेमा: नरेश उत्तम

सपा-बसपा के गठबंधन से बैचेन है भाजपा खेमा: नरेश उत्तम
X
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनावी हमला तेज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि सपा का बसपा के साथ गठबंधन होने से भाजपा खेमे में बेचैनी बढ़ी है. उन्होंने कहा है कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारों से प्रदेश की जनता पूरी तरह से त्रस्त है. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था भी ध्वस्त होने का आरोप लगाया. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि बसपा समेत अन्य छोटे दलों के समर्थन से गोरखपुर और फूलपुर दोनों ही लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी.
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनावी जनसभा में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की अमार्यादित टिप्पणी की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के मंत्री, सांसद और विधायकों के साथ ही अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी संविधान विरोधी बयानबाजी कर माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं.
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी द्वारा सदन के अन्दर दिए गए बयान पर भी कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि सीएम योगी द्वारा लगातार सदन के अंदर और बाहर सामन्तवाद का प्रचार किया जा रहा है जो कि देश और प्रदेश के लिए घातक है. नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री संविधान की शपथ लेकर धर्म विशेष के पर्व को न मानने की बात करके देश की अखंडता और एकता को कमजोर कर रहे हैं.
Next Story
Share it