समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
BY Anonymous7 March 2018 8:58 AM GMT

X
Anonymous7 March 2018 8:58 AM GMT
समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. बता दें यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के पास 47 विधायक हैं और राज्यसभा के लिए एक प्रत्याशी वह आसानी से जिता सकती है. वैसे जया बच्चन का नाम आने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल और किरनमय नंदा की उम्मीदों पर पानी फिरा है. इस एक सीट के लिए दोनों की दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी. जया बच्चन के साथ ही नरेश अग्रवाल और किरनमय नंदा का कार्यकाल खत्म होने से सीटें खाली हो रही हैं. अब पार्टी हाईकमान ने जया बच्चन को राज्यसभा भेजने का फैसला कर लिया.
वैसे दिलचस्प बात ये है कि 19 सीटों वाली बसपा ने भी भीमराव आंबेडकर को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है. हालांकि अभी तक समाजवादी पार्टी की तरफ से बसपा प्रत्याशी को किसी तरह के समर्थन का आधिकारिक बयान नहीं आया है.
लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित बसपा ऑफिस में पार्टी की मुखिया मायावती ने मंगलवार को करीब 1 घंटे बैठक की. इसके बाद पार्टी की तरफ से राज्यसभा में जाने वाले प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया. इटावा जिले से 2007 में बीएसपी की टिकट से विधानसभा पहुंचे पूर्व विधायक भीमराव आंबेडकर को पार्टी ने राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है.
कहा जा रहा है कि मायावती ने विधायकों के लाख कहने के बाद भी अपने लिए राज्यसभा के लिए हामी नहीं भरी. इतना ही नहीं मायावती ने अपने भाई आनंद को राज्यसभा भेजे जाने के बारे में उठ रही अफवाहों को भी खत्म कर दिया. पूर्व विधायक भीमराव आंबेडकर को पार्टी का वफादार और जमीनी कार्यकर्ता माना जाता है.
समाजवादी पार्टी से जहां 06 सदस्यों, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, किरणमय नंदा, मुनव्वर सलीम, आलोक तिवारी और दर्शन सिंह यादव के कार्यकाल खत्म हो रहा है. वहीं भाजपा के विनय कटियार, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी और बीएसपी से मुनकाद अली और पहले इस्तीफ़ा दे चुकी मायावती का कार्यकाल भी 2 अप्रैल 2018 को समाप्त हो जाएगा.
Next Story




