Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी के हमलों पर बोली सपा- लाल टोपी हैसियत दिखा देगी

योगी के हमलों पर बोली सपा- लाल टोपी हैसियत दिखा देगी
X
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सीएम योगी अादित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमले किए. उन्होंने कानून व्यवस्था से लेकर तमाम मुद्दों पर विपक्ष के हमलों का जवाब दिया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का जवाब दिया. राम गोविंद चौधरी ने कहा कि सीएम हमेशा अमर्यादित आचरण करते हैं. लाल टोपी उन्हें हैसियत पर ला देगी.
राम गोविंद चौधरी ने कहा कि बीजेपी को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है. मुख्यमंत्री ने हमेशा ही अमर्यादित आचरण किया है. लाल टोपी इन्हें हैसियत पर ला देगी. उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी की लड़ाई में लाल टोपी शामिल रही है. इनकी कोई रिपोर्ट ही नहीं है, रिकार्ड क्या पूछेंगे. राम गोविंद चौधरी ने कहा कि हिन्दू होने पर गर्व है, इन्हें होगा लेकिन हम वो हिन्दू हैं जो सबको साथ लेकर चलते है. इसलिए मैंने सीएम को कहा कि आप कुछ तथाकथित हिंदुओ के नेता हैं. कोई भी गठबंधन स्वार्थ के नहीं परिस्थितियों का होता है.
हमारा और कांग्रेस का 2017 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन हुआ था. क्या ये स्वार्थ का गठबंधन था? राम गोविंद चौधरी ने कहा कि ये सरकार घोटालों की है, घोटालेबाज इनके मददगार हैं. चाहे नीरव मोदी हों या फिर राहुल कोठारी. ये किसान का चोला पहने हैं. इंवेस्टर सम्मिट में जो लोग आए थे, वह अखिलेश यादव की तारीफ करके गए. उन्होंने कहा कि एक भी इंवेस्टर यहां नहीं आएगा. दलित, पिछड़ा और मुसलमान एक हो गए तो इनके पेट मे दर्द हो रहा है. सिर्फ इनके ही नहीं बड़े मीडिया घरानों के पेट मे भी दर्द हो रहा है.
Next Story
Share it