अखिलेश ने दिया धन्यवाद
BY Anonymous6 March 2018 2:19 AM GMT

X
Anonymous6 March 2018 2:19 AM GMT
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गोरखपुर व फूलपुर में अपने प्रत्याशियों को समर्थन किये जाने पर बसपा व अन्य दलों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्विट कर कहा कि गोरखपुर व फूलपुर के उपचुनाव में समर्थन के लिये बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल व अन्य दलों का धन्यवाद। इस बीच अखिलेश यादव सात मार्च को गोरखपुर प्रचार करने जाएंगे जबकि नौ मार्च को फूलपुर जाएंगे। सपा की इन दोनो जगह जोरदार रैलियां करने की योजना है। बसपा के साथ आने के बाद अब सबकी निगाहें अखिलेश की रैलियों पर है।
Next Story




