फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बिलारी विधायक फहीम को सपा ने बनाया स्टार प्रचारक

मुरादाबाद बिलारी । 30 विधानसभा बिलारी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा में हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्टार प्रचारक बनाया है जो विधायक फहीम इस समय फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभाएं करते हुए नजर आ रहे हैं विधायक मोहम्मद फहीम का कहना है कि फूलपुर लोकसभा से नागेंद्र सिंह पटेल को सपा प्रत्याशी बनाया गया है जिन्हें जिताने को हर संभव प्रयास किए जाएंगे उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी का भी समर्थन मिल चुका है उप चुनाव का मतदान 11 मार्च को है और सभी फूलपुर लोकसभा क्षेत्र वासियों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील कर रहे हैं और जनसभाओं में समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं उनका कहना है कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल सांसद बनके दिल्ली संसद में अपनी आवाज को बुलंद करेंगे और देश हित में कार्य करेंगे बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम का कहना है कि उपचुनाव को लेकर हम पूरी तरह से मैदान में उतर चुके हैं और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से सभी क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है हम आशा करते हैं कि हमारी जीत होगी।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




