Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > भारत व हिन्दी हेतु मॉरीशस जायेंगे ,प्रधानमंत्री जुगनॉथ व नेता प्रतिपक्ष पॉल बेरांजे से मिलेंगे शिवपाल
भारत व हिन्दी हेतु मॉरीशस जायेंगे ,प्रधानमंत्री जुगनॉथ व नेता प्रतिपक्ष पॉल बेरांजे से मिलेंगे शिवपाल
BY Anonymous5 March 2018 9:47 AM GMT

X
Anonymous5 March 2018 9:47 AM GMT
शिवपाल के दौरे से दोनों देशों का जन-संवाद बढ़ेगा - दीपक
लखनऊ, 05 मार्च, 2018
भारत को सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता एवं हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने के लिए चल रहे वैश्विक अभियान को गुणात्मक ताकत देने के लिए वरिष्ठ समाजवादी नेता तथा इण्डो-मॉरीशस सोशलिस्ट काउन्सिल के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव तीन सदस्यीय शिष्टमंडल लेकर 10 मार्च 2018 को मॉरीशस जायेंगे।
मार्च 10, 2018 को मॉरीशस गणराज्य के माननीय प्रधानमंत्री तथा मॉरीशस सोशलिस्ट मूवमां के नेता प्रविन्द जुगनॉथ से मिलेंगे। 13 मार्च 2010 को वरिष्ठ वैश्विक समाजवादी चिन्तक व मॉरीशस के नेता प्रतिपक्ष पॉल रेमण्ड बेरांजे से प्रातःकाल 10 बजे क्यूपिप में मिलकर "21वीं सदी में वैश्विक समाजवाद" पर चर्चा करेंगे।
मॉरीशस के वेलमॉर समुद्र तट पर 11 मार्च को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम में भी शिवपाल सिंह यादव का सम्मान व संबोधन होगा। 12 मार्च को श्री शिवपाल विश्व हिन्दी सचिवालय व गांधी भवन जायेंगे। 13 मार्च को फ्लोरियाल में शिवपाल जी इण्डो-मॉरीशस सोशलिस्ट के नए कार्यालय एवं लोहिया-सभागार का उद्घाटन करेंगे। मॉरीशस का काशी कहे जाने वाले सावन्ने स्थित गंगा तालाब तट पर युवाओं से संवाद का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा ब्लू क्लाइमेट नेवोफ्रां स्थित स्वामी सत्यकाम आनंद सरस्वती के आश्रम में जाकर भारतीय शिष्टमंडल गौ-सेवा भी करेगा। विद्या कौलेसर, धर्मेश "आशू", नीलेश डिस्कवरी मॉरीशस में विविध कार्यक्रमों का संयोजन करेंगे।
इंटरनेशनल सोशलिस्ट काउंसिल के सचिव व समाजवादी चिंतक दीपक मिश्र ने बताया कि शिवपाल को मॉरीशस यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी। इससे दोनों देशों के मध्य जन-संवाद बढ़ेगा। भारत, हिन्दी व वीटों विहीन विश्व के अभियान को भी इस यात्रा से नई गति व दिशा मिलेगी। शिवपाल के साथ दीपक मिश्र, उपनिवेशवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल व अभय यादव भी जा रहे हैं।
Next Story




