क्या अब सपा में होगा सियासी जमीन का बंटवारा!
BY Anonymous5 March 2018 9:36 AM GMT

X
Anonymous5 March 2018 9:36 AM GMT
सपा में एक और विवाद की पटकथा लिखी जा रही है. सैफई से लेकर लखनऊ तक चल रही चर्चाएं कुछ ऐसा ही इशारा कर रही हैं. नई पटकथा लिखने वाले इस बार अखिलेश यादव नहीं उनके पिता मुलायम सिंह यादव हैं. सूत्रों की मानें तो शिवपाल यादव को मनाने और कांग्रेस में जाने की उनकी चर्चाओं को विराम लगाने के लिए ये पटकथा लिखी जा रही है.
सूत्रों की मानें तो अब समाजवादी पार्टी (सपा) में सियासी जमीन का बंटवारा होने जा रहा है. बंटवारा केन्द्र और राज्य स्तर पर होगा. यूपी की सियासत की जिम्मेदारी अखिलेश यादव को सौंपी जा सकती है. वहीं केन्द्रीय नेतृत्व की जिम्मेदारी खुद मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव निभाएंगे. जानकारों की मानें तो सैफई की होली ने भी कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं. विवादों के बाद से ये पहला मौका था जब सैफई में पूरा परिवार जमा था और सबने साथ मिलकर होली मनाई.
सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ सोसायटी एंड पॉलिटिक्स के प्रोफेसर एके वर्मा का कहना है, 'अखिलेश को केन्द्रीय नेतृत्व से कोई लेना देना नहीं है. वो सिर्फ यूपी पर फोकस करना चाहते हैं. अखिलेश को समझ में आ चुका है कि शिवपाल के बिना नुकसान ही होगा. अगर मुलायम सिंह यादव का ऐसा प्रस्ताव शिवपाल भी मान लेते हैं तो नुकसान उनको भी नहीं है. रहा सवाल सपा के लिए शिवपाल का तो उनके रुकने से सपा को फायदा ही होगा. क्योंकि कैडर के नेता हैं. संगठन से जुड़े बहुत सारे लोग उनके संपर्क में हैं. दूसरी ओर कांग्रेस को उन्हें लेने में ही फायदा है. कांग्रेस किसी भी तरह से यूपी में अपना दखल बनाए रखना चाहती है.'
Next Story




