Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा के गोरखपुर प्रभारी ललई यादव के उपस्थिति में बीएसपी इकाई ने किया घोषणा
सपा के गोरखपुर प्रभारी ललई यादव के उपस्थिति में बीएसपी इकाई ने किया घोषणा
BY Anonymous5 March 2018 6:00 AM GMT
X
Anonymous5 March 2018 6:00 AM GMT
जेपी यादव
गोरखपुर। लोकसभा उप चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी के गोरखपुर के प्रभारी पूर्व मंत्री शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई और एमलसी उदयवीर के उपस्थिति मे रविवार को यहां बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बसपा के मुख्य जोन कोऑर्डिनेटर घनश्याम चन्द्र खरवार ने इसकी घोषणा की। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद को अपनी पार्टी का समर्थन देने का ऐलान किया।
ललई यादव ने कहा बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी को इस उपचुनाव में समर्थन दिया है। उन्होने कहा अब हम मिलकर देश को खोखला करने वालों को सबक सिखाएंगे। सपा को गोरखपुर एवं फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में बसपा का समर्थन एक प्रकार का प्रयोग होगा जिसका प्रभाव आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में पड़ सकता है।
लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सपा प्रत्याशी को केवल मंच से ही समर्थन नहीं दिया है बल्कि उसकी जीत के लिए जमीनी स्तर पर रणनीति भी तैयार कर ली है। 'समर्थन' का संदेश एक-एक कार्यकर्ता और मतदाता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को सौंपी जा रही है। इसकी देखरेख का जिम्मा विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज नेताओं को दिया जा रहा है, जबकि बसपा के पूर्व सभापति, सांसद और वर्तमान विधायक इसकी निगरानी करेंगे। विधानसभा क्षेत्रों में बसपा के प्रभारी दो-दो सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक कर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को प्रचार की रणनीति समझाएंगे।
यहां से समाजवादी पार्टी ने निषाद पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है। सपा ने यहां पर निषाद पार्टी व पीस पार्टी से भी समर्थन लिया है। वहीं सपा- बसपा के इस तालमेल को बेमेल बताते हुए सीएम योगी अादित्यनाथ ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि केला और बेर दोनों एक साथ नहीं खाए जा सकते।
Next Story




